What Is C Language
आज की इस पोस्ट से हम C Language की सीरिज़ को start करेंगे । यह course इस blog पर बिल्कुल फ़्री में पोस्ट किया जाएगा ।
यह उन सभी लोगों के लिए कोर्स रहेगा जो C Language को 0 से लेकर हाई लेबल तक सिकना चाहते है या यह भी हो सकता है की आपने अभी Programming Language सीखना start किया हो और आप को programming Language के बारे में कुछ भी नहीं पता हो और आप अभी इसके बारे में Exploring कर रहे हो ।
मैं Avinash Kumar इस कोर्स में मैं आप का Instructor रहूँगा ।
 |
Introduction C Language |
C क्यों सिखनी चाहिए
c बहुत पुरानी language है। और यह जिताना पहले important थी आज भी उतना important है ।
C Language अपना 50 जन्म दिन माना रही । और यह हर साल Developer Survey Results
के अनुसार नवम्बर 2020 में C language Top programming language की रैंकिंग में नंबर 1 है। इसी से पता चलता है की इस लैंग्वेज की क्षमता कितनी है।
C लैंग्विज काफ़ी सरल लैंग्विज है । आप इसे अपनी ज़िन्दगी की पहली लैंग्विज को लेकर सिख सकते है । क्योंकि अगर आपने अच्छी तरह से C सिख ली तो बाक़ी लैंग्विज को सिखने में कोई परेशनी नहीं होगी ।
अगर आपने अच्छी तरह से C सिख ली तो आपने 60 to 70% C++ भी सिख ली और सारी लैंग्विज का सिंटेक्स बिल्कुल C के जैसे ही होता है । और C लैंग्विज काफ़ी फ़ास्ट है ।
इस कोर्स में हम C को मॉडर्न तरीक़े से सीखेंगे हम मोर्डन IDE का उपयोग करेंगे। और जॉब हम कैसे पा सकते है यह सारी Details मैं इस पोस्ट में आपको बताऊँगा स्टेप बाई स्टेप ।
इस कोर्स में मैं ज़्यादा से ज़्यादा Coding पर ध्यान दूँगा। मैं आप लोगों को किताबी भाषा नहीं बताऊँगा आप लोगों को बिल्कुल प्रैक्टिकल कर के चीजों को बताऊँगा ।वह भी अपनी देशी भाषा बिल्कुल फ़्री में सिखाऊँगा ।
C Fast क्यों है ।
C Langauge fast इसलिए है। क्योंकि प्रोग्रैमर के हाथों में पूरा कंट्रोल होता है । और यह hardware के काफ़ी क़रीब होती है। अगर आपको स्पीड चाहिए । तो आप C को ले सकते है ।
C की स्पीड का पता हम इस बात से लगा सकते है। की ज़्यादातर जो गेम बनाए जाते है वह सब C में ही बनाए जाते है । और जो हमारे अपाची सर्वर है वह भी C लैंग्विज में लिखे गये है ।
History Of C
सन 1960 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने एक कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा का विकास किया जिसे उन्होने नाम c दिया। इसे सामान्य बोल-चाल की भाषा में बी (B) कहा गया। ’B’ भाषा को सन 1972 में बेल्ल प्रयोगशाला में कम्प्यूटर वैज्ञानिक डेनिश रिची द्वारा संशोधित किया गया। C प्रोग्रामिंग भाषा B प्रोग्रामिंग भाषा का ही संशोधित रूप है। C को यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम और डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम दोनो में प्रयोग किया जा सकता है, अन्तर मात्र कम्पाइलर का होता है। यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम C में लिखा गया ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह विशेषत: C को प्रयोग करने के लिये ही बनाया गया है अत: अधिकतर C का प्रयोग यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही किया गया है।
Why Programmer Like To C
आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते है की आज C को 60 साल हो चुके है पर फिर भी वह टॉप टेन लैंग्विज में समिल है । और आज भी Programmer के दिलो में अपनी जगह बनाए हूँ है । C को आज भी लगातार डिवेलप किया जा रहा है । और जो भी C लैंग्विज के बाद आयी लैंग्विज जैसे - php, java, यह सब C के सिंटेक्स को यूज़ करती है ।
और आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा की हमारे जो ऑपरेटिंग सिस्टम Windows, Linux, Mac यह सब C में ही लिखे गये है।
यह एक भाषा है जिसकी मदद से आप CPU के Instructor के सबसे ज़्यादा नज़दीक पहुँच जाते है
I Hope की आपको Clear हो गया होगा की C लैंग्विज क्या होती और हमें इसे क्यों सिकना चाहिए । अगर हाँ तो आप लोग मुझे पर अपना प्यार एसे ही बनाए रही । ताकि मैं आप लोगों के लिए इसी तरह के और कोर्स को लेकर आऊँ और आपको बिल्कुल देशी भाषा में सिखाऊँ वह भी फ़्री में तो चलिए मिलते है नेक्स्ट पार्ट में ।
0 टिप्पणियाँ