What is Coding
Coding को Programming के रूप में जाना जाता है । coding वह रास्ता है जिसके ज़रिए हम कम्प्यूटर से डिरेक्ट बात कर सकते है।
अगर हम कम्प्यूटर से बोले को तुम "Hello Wold" print करो तो यह भाषा नहीं समझ पाएगा और आपको error शो करेगा क्योंकि कम्प्यूटर हमारी भाषा को नहीं जनता है कम्प्यूटर केवल बाइनेरी डिजिट्स को समजता है जो की कुछ इस तरह से 010110 होते है ।
सरल भाषा में कोडिंग मतलब ,कोडिंग हम इंसानो द्वारा लिखी जाने वाली ऐसी लैंग्वेज होती है जो लैंग्वेज कंप्यूटर समझ पाता है और हम उस लैंग्वेज के माध्यम से कंप्यूटर को आज्ञा दे सकते है ।
चलिए आपको एक Example के ज़रिए समझते है। जैसे की अगर हमारे प्रधानमंत्री जी अगर जापान जाते है तो क्या वह वहाँ पर जापानी बोलते है या फिर किसी एसे व्यक्ति का उपयोग करते है। जिसको हिंदी और जापानी दोनो भाषा आती हो उसी तरह हमारा कम्प्यूटर है वह हमारी भाषा को नहीं समझ सकता है उसे आती है C ,C++ और जिसे हम आसानी से सिख सकते है ।और CPU से डिरेक्ट बात कर सकते है । इस लिए हमें प्रोग्रैमिंग लैंग्विज का उपोग करना पड़ता है । कम्प्यूटर से अपना काम करवाने के लिए ।
कोडिंग की सहयता से आप Softwares , Websites , Apps , Games , Operating System जैसी सब चीजे बना सकते है ।.
हमारा कम्प्यूटर एक डम मशीन होता है उसकी भाषा को बनाने के लिए हम programming लैंग्विज लिखते है ।
यानी को जो हम programming लैंग्विज लिखते वह कम्पाइल होके मशीन लैंग्विज में कन्वर्ट होती है और जिसको CPU समझता है।
बस आप यहाँ पर यह समझ लीजिए की CPU हिंदी , इंग्लिश भाषा नहीं समझ सकता है जिस तरह हम इंग्लिश भाषा को सिकते है उसी तरह हमें प्रोग्रैमिंग लैंग्विज भी सीखनी होगी और वह सारी प्रोग्रैमिंग लैंग्विज मैं आपको सीखूँगा वह भी बिल्कुल फ़्री में ।
तो आप बिल्कुल कन्फ़्यूज़ ना हो अगर आप एक beginner है तो ।
बस आप इस ब्लॉग को फ़ॉलो कर ले और बुक्मार्क करके इसे सेव कर ले ।इस पोस्ट में हमने जाना की कोडिंग क्या होती है। हम कम्प्यूटर से कैसे बात कर सकते है । तो कैसी लगी आपको हमरी यह पोस्ट कॉमेंट में ज़रूर बाएगा। आशा करता हूँ की आपको कोई भी कन्फ़्यूज़ नहीं होगा। अगर आपको कोई भी कन्फ़्यूज़ हो तो आप मुझसे कॉमेंट करके पूछ सकते है मैं आपकी पूरी मदद करूँगा ।
0 टिप्पणियाँ